Friday 13 January 2012

जल्दी में क्रिसमस की शुभकामनायें

क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है और उसके लिये तो अभी करीब एक महीना बाकी है. लेकिन यहाँ इंग्लैंड में क्रिसमस का वातावरण शौपिंग एरिया व दुकानों में देखते ही बनता है...तरह-तरह की चाकलेट, बिस्किट, केक, पुडिंग, फल, मेवा और सजावट की चीजें मार्केट में आ गयी हैं. हर जगह बड़ी रौनक है और जगह-जगह म्यूजिक चलता रहता है. लोगों की भीड़ से मार्केट सुबह से शाम तक पटे रहते हैं. बड़े-बड़े सुपरमार्केट रात देर तक..यानि 9-10 बजे तक खुले रहते हैं. लेकिन खरीदने वालों की भीड़ फिर भी कम नहीं होती. सुपरमार्केट के फ्रीजर तरह-तरह की आइसक्रीम, स्वीट डिशेस व पार्टी की स्वादिष्ट चीज़ों से और भी भरने लगे हैं. कपड़े-लत्ते व जेवर खूब बिक रहे हैं व दुकानों में माल लबालब भरा हुआ है. महंगाई का मुँह यहाँ भी बढ़ता जाता है फिर भी फैशनेबिल उपहार व कपड़ों को खरीदने का लोगों में पागलपन और बढ़ गया है. इनमे से न जाने कितने आइटम तो क्रिसमस के बाद पसंद ना आने का कारण बता कर दुकानों को लौटाये जायेंगे व कितने ही गिफ्ट्स charity में जरूरतमंद लोगों को दे दिये जायेंगे.


और क्रिसमस के दिन कितने ही ब्रिटिश लोग अपना traditional टर्की का डिनर पसंद न करके इटैलियन व चिकन टिक्का मसाला आदि खा रहे होंगे. आप सबको भी शायद पता होगा कि अब ब्रिटिश लोगों का ये फेवरेट फूड है. कुछ आलसी लोग या जो पार्टी के मूड वाले हैं वो घर पर खाना न बनाने की बजाय रेस्टोरेंट में जाकर खायेंगे. और तमाम ब्रिटिश लोग तो इस समय छुट्टियाँ कहीं गरम जलवायु वाले देशों में जैसे इटली व स्पेन में जाकर गुजारना पसंद करेंगे. कुछ लोग तो अब इस त्योहार से ऊबे-ऊबे से लगते हैं और कुछ लोग बच्चों की खातिर मनाते हैं. फिर भी इस दिन की लोग सभी बड़ी उत्सुकता से बाट जोहते हैं. और तो और अब इस उत्सव का आनंद लेने के लिये भारतीय भी पीछे नहीं रहते. इस अवसर पर दीवाली की तरह रोशनी की सजावट व क्रिसमस ट्री घरों में लगाकर रंग-बिरंगी चीजों से सजाते हैं. बाहर-भीतर लाइट की भरमार होती है और देखने काबिल होती है. और शाम को सड़कों पर कई जगह बिजली की खूबसूरत सजावट से बड़ी चहल-पहल रहती है. सेन्ट्रल लंदन में आक्सफोर्ड स्ट्रीट, रीजेंट स्ट्रीट व पिकडिली सर्कस नाम की जगहों में रोशनी की वो सजावट होती है कि दूर-दूर से लोग देखने आते हैं और टूरिस्ट लोगों की भीड़ लगी रहती है. रात तो दुल्हन की तरह दिखती है और शहर जैसे सोता ही नहीं.

एक दूसरे के त्योहार को देखने व उसमे भाग लेने में कितना मजा आता है..है न ? :)

No comments:

Post a Comment